बरेली – ब्लाक रामनगर व मझगवां में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ रामनगर ब्लाक मुख्यालय पर 60 व ब्लाक मुख्यालय मझगवां पर 228 दिव्यांगजनो ने रजिस्ट्रेशन कराये।

आँवला – दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद बरेली के रामनगर ब्लाक मुख्यालय व ब्लाक मझगवां पर दिनांक 13 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया गया।ब्लाक रामनगर में जिला बरेली से उद्देश्य पुनर्वास सामाजिक कार्यकर्ता सफदर अली ने बताया के ब्लाक रामनगर में 60 दिव्यांग जनों के रजिस्ट्रेशन किए गए वहीं दिव्यांग जनों के आवश्यकता अनुसार उपकरण दिए जाएंगे जिसमें दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनांतर्गत ब्लॉक मझगवां के पात्र दिव्यांग जनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के अनुमन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हैं। सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए कैंप में 228 दिव्यांग जनों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उपकरण प्राप्त करने के लिए 40% का दिव्यांग प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
दिव्यांग शिविर में श्रवण कुमार गुप्ता,आर के शर्मा ,विनोद कुमार यादव ,प्रीति सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा