पीलीभीत : शाहगढ़़ कलीनगर मार्ग पर रेलवे क्रासिँग पर बनाये जा रहे अंडर पास को लेकर एसडीएम कलीनगर को सौंपा ज्ञापन

जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के शाहगढ़ कलीनगर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर अंदर पास बनाया जा रहा है. जिसको लेकर तराई प्रदेश संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं प्रदेश महासचिव ब्रहमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बड़ी संख्या में काश्तकारों ने 13 अक्टूबर मंगलवार को तहसील कलीनगर पहुच कर एसडीएम रामस्वरूप को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से तराई प्रदेश संघर्ष समिति,ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए रेल विभाग द्वारा पीलीभीत से मैलानी तक बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें रेल विभाग द्वारा शाहगढ़ स्टेशन से आगे कुछ दूरी पर शाहगढ़ कलीनगर रोड पर गेट नंबर 183 सी पर एक अंडर पास बनाया जा रहा है. जो पूर्णता गलत है .अंडर पास बन जाने से हरदोई ब्रांच नहर खन्नौत नदी का पानी हमेशा भरा रहेगा. मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हरदोई ब्रांच नहर के पानी का वाटर लेवल अंडर पास से 15 फीट की ऊंचाई पर है .अंडर पास से पीलीभीत गौहनिया चौराहे से लेकर भोपतपुर सकरिया तक शासन द्वारा 44 किलोमीटर का एक फीट चौड़ा रोड प्रस्तावित है. जिसमें से तीस किलोमीटर तक रोड का निर्माण हो चुका .शेष चौदह किलोमीटर कलीनगर पेट्रोल पंप से कलीनगर चांदुपुर शाहगढ़ होते हुए भोपतपुर सकरिया तक प्रस्तावित है. रेल विभाग द्वारा उक्त अंडरपास बनाया जाता है तो उस से 14 किलोमीटर का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा. जिससे करीब 50 गांव के ग्रामीणों के आवागमन में अवरोध उत्पन्न होगा. क्योंकि इसी मार्ग से ग्रामीण अपने खेतों से गन्ने भूसे की ट्रॉली व खेत में खड़ी फसल को कटवाने के लिए कंबाइन ले जाते हैं. यदि अंडरपास बना तो किसान अपने खेत से गन्ना भूसा आदि का आवागमन नहीं कर पाएंगे . उल्लेखनीय है रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन का आवासीय में विभागीय भवन का भी निर्माण कार्य किया जा चुका है .क्षेत्र के तमाम किसानों ने अंडरपास को न बनाने के आदेश को पारित कर जनहित को देखते हुए पूर्व की तरह रेलवे फाटक बनाए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है .ज्ञापन देने वालों में गुरमुख सिंह, गुलजार सिंह, रामकुमार भोजवाल, कुलवंत सिंह, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, रामकुमार पाण्डेय, राम जी पाण्डेय, मिलाप सिंह, मुकेश यादव सहित दर्जनों काश्तकार शामिल थे.

रि. फूल चन्द राठोर