शाहगंज(जौनपुर): क्षेत्र के भरौली गांव में पुत्र की हत्या व पिता पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी तारिक को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव की कब्रिस्तान से असलहा बरामद किया।
गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 19 सितंबर को परिवार के पांच लोगों के साथ मिलकर तारिक पुत्र मो. हाशिम ने इस्तियाक खान व उनके पुत्र ओसामा पर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें ओसामा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी तारिक ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जिसमें पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लेकर थाने पहुंची। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव स्थित कब्रिस्तान में पीपल के वृक्ष के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस व पिता का लाइसेंस बरामद किया। कोतवाल दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि आरोपी वर्ष 2006 में रफीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में हत्या और हत्या की साज़िश रचने का आरोपी है।