पीलीभीत : पूरनपुर तहसील में रिश्वत खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही


पीलीभीत :कलीनगर/ पूरनपुर- तहसील में रिश्वत का खेल काफी जोर शोर से चल रहा है। जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावेदारी ठोक रही है। वहीं अधिकारी व कर्मचारी लगातार रिश्वत लेकर गैर कानूनी कार्य कराने में लगे हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमरैया कलां निवासी द्वारिका प्रसाद का कहना है हमारे यहां ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करवा दिया। द्वारिका प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में कहा कि लॉकडाउन के चलते लेखपाल ने रविवार को छुट्टी में ही खेत की नाप करा दी। यह खेत रामकुमार ने खरीदा था। लेखपाल ने खेत के साथ साथ ग्राम समाज की भूमि पर भी अवैध कब्जा करवा दिया। द्वारिका प्रसाद का कहना है कि उस जगह पर नौ लोगों के गूंगा वठिया दादे परदादे के जमाने लगते आ रहे हैं। बिना स्वीकृती के रामकुमार ने जे०सी०बी बुलाकर ग्राम समाज की भूमि पर खडी बांस की कोठी को खुदवा दिया। द्वारिका प्रसाद ने डीएम को लिखित पत्र में लेखपाल आलोक पाण्डेय तथा रामकुमार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।