बरेली – आँवला तहसील के थाना सिरौली का युवक जिला रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र से लापता

आँवला – सिरौली के मुहल्ला साहूकारा के रहने वाले रफीक ने अपने बढ़े बेट तौफीक की शादी 2018 मे रामपुर जिला के नया ललवारा भूड़ा निवासी गुलफशा पुत्री युसुफ के साथ की थी .आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी पुत्र तौफीक व बहु गुलफशा मे हमेशा आपस मे किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था .पुत्र बधू के मायके बालों से यदि शिकायत करते तो वह भी उल्टा तौफीक व परिवार के लोगों को मारने पीटने की धमकी देते थे. 28/09/2020 को मेरी पुत्र बधू गुलफशा मेरे बेटे तौफीक को अपने साथ अपने मायके ले गई. दूसरे दिन तौफीक का फोन आया की उसके ससुराल बालो ने उसके साथ मारपीट की है. मुझे इन लोगों ने बंधक बना लिया है .मुझे इन लोगों से छुड़ाकर ले जायो. उसकी बात सुनकर रफीक अपने गांव से कुछ लोगों को अपने बेटे की ससुराल लेकर पहुंचा और अपने बेटे तौफीक के बारे मे पूछताछ की तो आरोप है कि तौफीक के ससुराल वाले उसे भी मारने पीटने पर उतारू हो गये ,तो बहीं तौफीक की पत्नी गुलफशा से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पति घर जाने की बात कहकर यहां से चले गये थे. तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है .फिलहाल दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं,दोनो पक्षो ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.
युवक के परिवार व ससुराल जनों ने एक दूसरे के खिलाफ लगाये आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं तौफीक की गुमशुदगी उसकी ससुराल ग्राम ललवारा चौकी सैफनी व थाना शाहाबाद जिला रामपुर से होना बताई जा रही है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा