जौनपुर: मुख्यालय पर गरीबो और असहायों की सहायता को ततपर् रहने वाले सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने हाथरस व बलरामपुर की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए यह बहुत ही शर्म की बात है कि हमारे देश की बहन-बेटियां अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते जा रहे हैं उन्हें कानून का भी डर नहीं है क्यों कि कहीं ना कहीं कुछ अपराधियों को कुछ देश के राजनेताओं का संरक्षण मिल रहा है इस लिए उन पर त्वरित कार्रवाई नहीं हो पा रही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाथरस की बेटी की पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने का काम करे और सभी दोषियों को सजा-ए-मौत दी जाय ताकि आने वाले समय में इस प्रकार के लोगों के अन्दर भय बना रहे और बहन-बेटियां सुरक्षित रहें.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे कागजी साबित हो रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं।भाजपा राज में यूपी ‘बलात्कार व हत्या प्रदेश‘ बन गया है
साथ ही
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते हैं, लेकिन भाजपा राज में बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।जब जबकि प्रदेश के मुखिया दावा करते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सही हो गई है लेकिन उन्हें पता नहीं की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है और अपराधी पूरी तरह अपराध पर जुटे हैं प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है तथा अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गये हैं दिन प्रति-दिन कहीं न कहीं लूट,बलात्कार,चोरी डकैती,छिनौती होती रहती है लेकिन शासन-प्रशासन के लोग कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं