आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आलमपुर जाफराबाद ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव ने ब्लॉक में ध्वजारोहण कर लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जी के चित्र दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किए।
इसी क्रम में भाजपा नेता नितिन पाठक ने भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई और सफाई अभियान चलाया जिसमें बूथ,348,349, आदि पर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष धर्म सिंह शाक्य व अंशुल सैनी उपस्थित रहे।
साथ ही महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार भाजपा ने हर बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर से ही हुई थी।
गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा नेता रूद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने ग्राम डप्टा और बल्लिया में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संपन्न किया। डप्टा और बल्लिया के देव स्थान पर सफाई की एवं वहां दवा का छिड़काव कर के स्थान को स्वच्छ किया।
लक्ष्मीकांत अवस्थी ने कहा कि वास्तव में स्वच्छता हम सभी को अपनानी चाहिए केवल एक ही दिन नहीं प्रत्येक दिन हमको अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई करनी चाहिए क्योंकि जहां सफाई होती है वहां व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश जायसवाल व मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा