बरेली – आँवला तहसील क्षेत्रमें खाद के बड़ते दामों से किसान परेशान किसानो पर पडी दोहरी मार अचानक बडे डीएपी के दाम।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में खाद के बड़ते दामों से किसान परेशान बिशारतगज मे स्टेशन रोड पर स्थित इफको द्वारा सचलित दुकान पर कल से अचानक डीएपी के दाम पचास रूपये प्रति वैग बड़ा दिऐ गये है किसानों को अपनी फसल का पूरा दाम नही मिल पा रहा है और उपर से डीएपी के दाम मे अचानक तेजी किसानो के लिऐ किसी परेशानी से कम नही मोहम्मद गज के किसान नन्हे वर्मा ने बताया की कल तक 1150मे मिली डीएपी आज 1200से कम नही दे रहा दुकानदार नन्हे ने कहा की धान सस्ता बिक रहा है किसानों को लूटने की साजिश है सरकार की एसडीएम आवला के अनुसार अभी डीएपी के दाम बडे है एसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं आई है। जिला क्रषि अधिकारी के अनुसार अगर कोई भी दुकानदार प्रिंट रेट ज्यादा पर डीएपी बेचे तो तुरन्त जानकारी दे सभी किसान पक्का बिल जरूर ले दुकानदार से।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा