पीलीभीत .जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेड क्रस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में रेड क्रास सोसाइटी को सक्रिय करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि रेड क्रास सोसाइटी के पुर्नगठन हेतु मानक के अनुरूप समस्त सदस्यों का चयन करते हुये अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर मैनेजमेंट कमेटी व एक्जक्यूटिव कमेटी का गठन किया जायेगा तथा इसी तरह तहसील स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा जनपद में रेड क्रास सोसाइटी को सक्रिय करते हुये सामाजिक सेवा, चिकित्सा सेवा व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को आजीवन सदस्यता प्रदान की जायेगी तथा पूर्व में 37 आजीवन सदस्यों का सत्यापन कराते हुये नियमित सदस्यता शुल्क प्रदान करने व सक्रिय लोगों को सम्मिलित किया जाये तथा जो असक्रिय है तथा सदस्यता शुल्क देय नहीें किया गया है तो उनके स्थान पर अन्य लोगों से शुल्क प्राप्त करते हुये उनको सदस्यता प्रदान की जायेगी तथा सभी आजीवन सदस्यों को गोल्डन कार्ड जारी किये जाये। उन्होंने कहा कि रेड क्रास सोसाइटी की गतिविधियों के संचालन हेतु कार्यालय स्थापित किया जायेगा तथा प्रत्येक शनिवार व रविवार को स्वास्थ कैम्प का आयोजन कर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां उपलब्ध कराई जायेगीं। रेड क्रास सोसाइटी का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों की सहभागिता बढ़ाई जायेगी तथा समस्त विद्यालयों में रेड क्रास के नाम पर छात्र/छात्राओं से अंशदान प्राप्त कर और अधिक सक्रिय किया जायेगा तथा रेड क्रास सोसाइटी द्वारा सहायतार्थ के कार्य सम्पन्न किये जायेगंे तथा समसत तहसीलों में रेड क्रास की यूनिटें स्थापित की जायेगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों में रेड क्रास सोसाइटी का अंशदान देय किया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाये तथा कोरोना की समाप्ति के उपरान्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी ठण्ड के दिनों में बेसहारा एवं गरीब लोगों हेतु कम्बल, गद्दे, चादर जैसी सामग्री हेतु मांग पत्र प्रेषित कर मांग की जाये, जिससे आने वाले ठण्ड के दिनों में अधिक से अधिक लोगों को सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।