आँवला – आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर के गांव गोठा खण्डुआ के सत्यप्रकाश शर्मा ने गांव मे विकास के नाम पर घोटाला कर सरकारी पैसो का दुरुपयोग करने वाले ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के द्वारा कराये गये कार्यो की जांच कराने की मांग आरटीआई के माध्यम से की है।
ग्राम गोठा खण्डुआ के सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मौजूदा ग्राम प्रधान महिला होने के बाबजूद उसकी प्रधानी उसका पति गांव के ही अपने कुछ सहयोगियो के साथ मिलकर चलाता है, यही नहीं गांव मे विकास के नाम पर हजारों रुपयो का गोलमाल कर सरकारी पैसो का दुरुपयोग भी लगातार किया जा रहा है। सत्य प्रकाश शर्मा ने मौजूदा ग्राम प्रधान पति पर सरकारी योजनाओ के तहत आने वाली गौशालाओ को बनवाने हेतु अवैध रुप से धन लेकर अपात्रो को गौशाला आंवाटित कराने का आरोप भी लगाया।
इसके साथ ही उन्होने रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान पर सांठगांठ कर गांव के विकास कार्यो व तालावो के जीर्णोद्धार मे सरकार द्वारा अनिवार्य मजदूर के रुप मे कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरो से कार्य न कराकर जेसीवी आदि मशीनों की सहायता से तालाब खुदाई कराने के साथ ही उक्त तालाब मे से निकलने वाली मिट्टी को तालाव सौंदर्यकरण मे न लेकर मिट्टी की ट्रालियो को बेचकर व्यापार करने का गंभीर आरोप भी मौजूदा प्रधान पर लगाया।
सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के विकास कार्यों की उक्त शिकायते उन्होने बार बार विकास क्षेत्र रामनगर के एडीओ पंचायत व अन्य अधिकारियों से की पर सम्बन्धित अधिकारियो ने उनकी सभी मौखिक शिकायतो पर लापरवाह रवैया अपनाया।
गौरतलब है कि ग्राम गोठा खण्डुआ की महिला ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी के वित्तीय अधिकारो पर पूर्व मे जांच के दौरान सरकारी पैसो का दुरुपयोग करने के कारण रोक लगा दी ग ई थी जो बाद मे ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों के राजनैतिक रसूक रखने के कारण पुन: सुचारु कर दिये गये।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा