पीलीभीत : ब्लाक प्रमुख मरौरी अरूण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड मरौरी में बाल संरक्षण/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्लाक स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।


जनपद पीलीभीत बैठक में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वप्रथम ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित सभी सदस्यों को कोविड-19 महामारी से बचाओ हेतु शासन द्वारा निर्गत एडवाईजरी का पालन शत-प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये। मीनाक्षी पाठक संरक्षण अधिकारी ने बाल संरक्षण में निराश्रित बच्चों के सर्वे एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया। सुवर्णा पाण्डेय महिला कल्याण अधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योगना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं बैठक में उपस्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों से अधिक से अधिक पात्र आवेदकों के आवेदन हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में मा0 अध्यक्ष द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत प्रचार प्रचार कराने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में श्री सर्वेश कुमार खण्ड विकास मरौरी, श्रीमती निशा मिश्रा बाल विकास परियोजना अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, मीनाक्षी पाठक संरक्षण अधिकारी, सुवर्णा पाण्डेय महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक जय श्री, परामर्शदाता अभिषेक शुक्ला, प्रदीप कुमार कर्माराव, सामाजिक कार्यकता व मृदुला मिश्रा आउटरिच कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी मौजूद रही।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत