पीलीभीत: पुरनपूर कढैरचौरा में बिजली घर बनने के लिए पर्याप्त जमीन न मिलने पर अब उसका निर्माण पड़रिया रोड पर कराया जाएगा। बरेली से पहुंचे अधिकारियों ने जमीन का सर्वे किया। बजट आते ही बिजली घर का काम शुरू हो जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए पूरनपुर में 18 एमबीए का बिजली घर बना हुआ है। इसी बिजली घर से सभी गांव को सप्लाई दी जा रही है। जल्द ही देहात के बिजली घर का विभाजन हो जाएगा। विभाग की ओर से कढैरचौरा में बिजली घर के लिए ग्राम समाज की जमीन देखी गई थी। पर्याप्त जगह न होने पर बिजली घर बनने में रोड़ा अटक गया। इस पर अधिकारियों ने अब पड़रिया रोड पर ग्राम समाज की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में बिजली घर बनाने का निर्णय लिया है। 5 एमबीए के इस बिजलीघर से क्षेत्र के सभी गांव के अलावा शाहजहांपुर के सीमावर्ती गांव तक बिजली सप्लाई दी जाएगी। शनिवार को बरेली से सेकेंडरी वर्क के एक्सईएन राजीव कुमार और जेई राहुल कुमार ने बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार और एसडीओ शोएब अंसारी के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन का सर्वे किया। इस दौरान बिजली घर से गुजरने वाली लाइनों को लेकर भी अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। सर्वे के बाद स्टीमेट बनाया जाएगा और फिर बजट जारी होते ही बिजलीघर का निर्माण शुरू कराया जाएगा। जेई हरिशंकर ने बताया दोनों गांव के प्रधानों की सहमति के बाद पड़रिया रोड पर बिजली घर बनाने के लिए जमीन प्रस्तावित की गई है। इसका सर्वे भी हो गया है। बजट आने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत