बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में फर्जी शपथ पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर ली मृतक आश्रित में नौकरी जिलाधिकारी से शिकायत।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हररामपुर के निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी बरेली को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पिता हीरालाल शर्मा जूनियर हाई स्कूल हिम्मतपुर, विकासखंड आलमपुर जाफराबाद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे उनकी मृत्यु 28 फरवरी 1993 को सेवाकाल में ही हो गई थी।
प्रार्थी का भाई चंद्रप्रकाश शर्मा जोकि जूनियर हाई स्कूल हिम्मतपुर से ही वर्ष 1983 में केवल आठवीं पास था उसने मृतक आश्रित में पिता की नौकरी पाने के लिए 22 मार्च 1993 को बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को दिए शपथ पत्र में प्रार्थी सूर्य प्रकाश शर्मा व प्रार्थी की बहन सुनीता शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर किए तथा सेठ गयादीन संस्कृत महाविद्यालय गुंदौरा दाउदपुर, शाहजहांपुर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के वर्ष 1994-96 में पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पैसे देकर तैयार करवाएं और मृतक आश्रित में नौकरी प्राप्त की प्रार्थी को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत चंद्र प्रकाश शर्मा के शैक्षिक प्रमाण पत्र व शपथ पत्र शिक्षा विभाग से प्राप्त हुए अब प्रार्थी ने प्राथमिक विद्यालय डप्टा विकासखंड आलमपुर जाफराबाद में तैनात प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश शर्मा की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने और जब तक विभागीय जांच चले तब तक वेतन रोकने की जिलाधिकारी बरेली से मांग की है।
“इस पूरे मामले में प्राथमिक विद्यालय डप्टा विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश शर्मा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को आदेशित किया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा