पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा बीसलपुर स्थित (बरेली रोड़ पर स्थित 02 कि0मी0 ग्राम गोवल पतिपुरा के पास) वृद्धा आश्रम का कल देर शाम निरीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत सूर्या चेरिटेबल एण्ड वेलफेयर सोसायटी नामक एनजीओ के द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्टाफ के कर्मचारी व आश्रम में रह रहे वृद्वजन की उपस्थित का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 16 लोगों के स्टाफ में से एनजीओ के 08 कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गये तथा रजिस्टर में दर्ज वृद्धजनों की संख्या 60 दर्ज थी, जिसमें से 25 लोग उपस्थित पाए गये, संचालिका द्वारा अवगत कराया गया कि शेष लोग अपने घर गये हुये हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित संचालिका से रसोईघर के बिल वाउचर मांगे जाने पर अवगत कराया गया कि लेखाकार अवकाश पर हैं और समस्त विवरण लेखाकार के पास है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वृद्धजन श्री बाबूराम व श्री परेश्वर से बातचीत की गई और आश्रम के द्वारा घर आने जाने और साथ ही साथ उपलब्ध कराई जा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संचालिका से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आने वाले डाॅक्टर की जानकारी ठीक ठाक नही उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण के दौरान संचालिका सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत