जौनपुर: अमारी प्रधान हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश

शाहगंज/सरपतहां/जौनपुर: सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार में बीते१७ सितम्बर की रात बदमाशों द्वारा ग्राम प्रधान बसन्त लाल की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का सफल अनावरण सरपतहां पुलिस द्वारा किया गया। सनसनीखेज हत्याकाण्ड के अनावरण से जहां ४ नामजद बेगुनाहों को जीवन दान मिला, वहीं असली गुनाहगार को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
प्रधान हत्याकांड को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय ने मामले की तह तक पहुँचने की ठान ली। अन्तत: सरपतहां पुलिस को कामयाबी हासिल हुई और सनसनीखेज हत्याकाण्ड सफल अनावरण किया गया। घटना के पर्दाफाश के क्रम में इन्चार्ज प्रभारी राम विलास मयहमराह क्षेत्र में शांति कायम रखने हेतु वांछित अभियुक्तों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के बांधगांव में मौजूद थे। मौके पर सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी तथा उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, एसओजी प्रभारी धर्मवीर सिंह व सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव मय हमराह मौके पर पहुंच गये।
उसी समय सूचना मिली कि प्रधान हत्याकांड का आरोपी नवनीत यादव उर्फ प्रिंस अपने दो साथियों के साथ कहीं भागने की फिराक में अखण्डनगर से शाहगंज की तरफ जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बांधगांव पुलिया के पास घात लगाकर बैठ गई। थोड़ी ही देर में हीरो मोटरसाइकिल पर सवार ३ युवक आते दिखाई दिए। पुलिस वालों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायर कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया जबकि एक युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
हिरासत में लिए गये युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी नवनीत यादव उर्फ प्रिंस तथा सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कटघरा खुर्द निवासी अतुल यादव उर्फ मिन्टू के रूप में हुई जबकि मौके से फरार युवक सुलतानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित भीलमपुर निवासी बब्लू उर्फ रोहित सिंह यादव बताया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से तलाशी के दौरान ३२बोर का पिस्टल व एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये युवकों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।