मैनपुरी: दो मासूमों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

मैनपुरी: थाना किशनी क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भसैत का एक मामला आया है जिसमे दो मासूमो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
किशनी थाना से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति ग्राम भसैत के निबासी सगे दो भाइयों केे आपसी झगड़े का है तहरीर के अनुसार अंशुल चतुर्वेदी की पत्नी रीतू चतुर्वेदी ने अपने देवर मोनू चतुर्वेदी पुत्र रामचन्द्र,कन्हैया,ओमजी पुत्रगण मोनू चतुर्वेदी पत्नी संगीता पर आरोप है कि लैंटर काटने से मना करने पर उक्त चारो नामदर्ज ने लड़ी डंडों से मारपीट की व ईंट पत्थर भी बरसाये और जान से मारने की धमकी दी मामले की तहरीर मिलते ही बिना जाँच किये थाना प्रभारी किशनी ने नामदर्ज सभी के नाम आई.पी.सी. की धारा 336,323,504,506 के अंतर्गत अभियोग 21 सितम्बर को दर्ज कर दिया, यह मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है उक्त नाम दर्ज मुल्जिमों में कन्हैया की उम्र 9 वर्ष,ओमजी की उम्र 4 बर्ष है पुलिस की इस कार्य शैली पर किशनी से समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहा है कि कौन से कानून के नियम के तहत इन मासूमो के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है में इस मामले के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से मिलकर इन दोनो मासूम बच्चों को न्याय दिलाने का प्रयास करूँगा यदि न्याय नही मिलता है अपने साथीयो के साथ संघर्ष करूँगा।