मैनपुरी: मीना की दुनिया क्या है ?

मीना की दुनिया एक शैक्षिणिक कार्यक्रम है जिसमें बच्चों के लिए मीना के माध्यम से रोचक व शैक्षिक, प्रेरक कार्टून वीडियो दिखाए व कहानियां सुनवाई जाती है जिसका प्राथमिक विद्यालय स्तर पर गुड टच बेड टच , बाल अधिकार , आत्म रक्षा , सभी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना बालिकाओं में नेतृत्व तथा सहयोग की भावना विकसित करना ।


इस कार्यक्रम की शुरुआत 24 सितंबर को हुई थी अतः परिषदीय विद्यालयों में हर वर्ष 24 सितम्बर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है व पोस्टर , सुलेख , निबंध प्रतियोगिताएं कराई जाती है जिसके तहत आज प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता ने अपने स्टाफ के साथ विद्यालय में समयावधि के अनुसार ड्रेस लेने आये बच्चों को शामिल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक प्रतियोगिता आयोजित की तथा छात्रा सृष्टि को मीना के किरदार में ,पंखुड़ी को मिट्ठू तोता, शिवम को मीना का भाई राजू , राधा को मीना की बहन रानी के किरदार में रखकर विद्यालय में केक कटवाकर कर जन्मदिन मनाया गया । विद्यालय के टीचर्स ने मीना को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । मीना के भाई बहिन व मिट्ठू तोते ने मीना का साथ दिया । उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता के तहत पोस्टर बनवाये गए । जिसमें कशिश, सृष्टि, रागिनी , रिया ने भाग लिया । संकुल शिक्षक महेन्द्रप्रताप सिंह व रावेंद्र सिंह ने मीना के जन्मदिन के कार्यक्रम की व्यवस्थाएं की । इस अवसर पर शिक्षिका सरोज , शिक्षका दीपिका रानी , रावेंद्र सिंह , संकुल शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह , शिवेंद्र सिंह चौहान , योगेंद्र सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहे ।