पीलीभीत : कलीनगर तहसील के क्षेत्र शारदा पार के किसानों को नेपाली हाथियो से मुक्ति नहीं मिल पा रही है कलीनगर तहसील बॉर्डर के शारदा पार थारू बस्ती और गोरख डिब्बी में खूंखार नेपाली हाथी दो माह से तबाही मचातेआए हुए हैं हाथी रात के अंधेरे में किसानों की फसल उजाड़ कर सुबह होते ही वापस चले जाते हैं अब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है कम भूमि वाले किसानों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है हाथियों ने गोरख डिब्बी में घुसकर जमकर तांडव मचाया गांव के कई किसानों की धान की फसल खराब कर दी हाथियों को देखकर भी ग्रामीण उन्हें भगाने का साहस नहीं कर पाए ग्रामीणों का कहना है कि नेपाली हाथी काफी खूंखार है इसके चलते ग्रामीण हाथियों को भगाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं मामले की सूचना स्थानीय वन कर्मचारियों को दी गई हाथियों के इस तांडव से ग्रामीण काफी परेशान हैं किसानों ने वन कर्मचारियों से नेपाली हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है