बरेली – समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम आँवला को सौंपा ज्ञापन,बोले- भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी है

आँवला – आँवला तहसील में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, निजीकरण, बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया।भाजपा सरकार की जनहित विरोधी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादियों का हल्ला बोल।
इस घड़ी में छात्र-छात्राएं किस प्रकार नीट की परीक्षा देंगे l आज गरीब छात्र छात्राओं के साथ भाजपा सरकार घोर अन्याय कर रही है l उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का चौथा वर्ष शुरू है l इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की l उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है l किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्र बालिकाएं महिलाएं अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत भरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं l प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। किसानों की अनेक समस्याओं के साथ बेरोजगारी महंगाई बालिकाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है l व्यापारियों मजदूरों आदिवासियों नौजवानों का जीवन संकट में है l भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह विकराल रूप ले खड़ी है l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्ग की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता के कारण समाजवादी पार्टी उनको न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निम्न मांग करती है l
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में मांग करने पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है l दोषी पुलिस वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए l देश प्रदेश में हो रहे नीट के परीक्षाओं को तत्काल निरस्त किया जाए l जनपद सोनभद्र में किसानों को यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए l डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसे तत्काल जनहित में सस्ता किया जाए l पूरे जनपद में सेनीटाइजर करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए l जनपद की सभी नालियों की साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था तत्काल किया जाए l गरीब एवं मध्यम वर्ग सभी लोगों का कर्ज माफ किया जाए l गरीब एवं मध्यम वर्गीय सभी लोगों का छ महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए l कोरोना संकटकाल में स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं का फीस माफ किया जाए l जनपद के अघोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए l पूरे जनपद में सत्ता के संरक्षण में चल रहा अवैध खनन तत्काल बंद हो और गिट्टी बालू सस्ता किया जाएजाएl पूरे जनपद के गांव और शहर की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त है इनको तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए l महामहिम जी आपसे जन सामान्य की उपरोक्त अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की निकम्मी सरकार की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण करने एवं उक्त समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही करने की कृपा करें

आंवला तहसील के वार्ड नं 33 के जिला पंचायत सदस्य अरविन्द यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है l कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है l आज छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यापारी आदिवासी समाज का हर व्यक्ति इस सरकार की गलत नीतियों से परेशान है l सरकार के पास जनहित की कोई योजना नहीं है l आने वाले समय में जनता इस वर्तमान भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विजेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य, नर्वेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रसूल अहमद, ग़ुलाम नवी प्रधान, राजेश यादव प्रधान, सरफ़राज भाई, वीरेंद्र सिंह, आलोक यादव, राजू भाई, सालिक राम वर्मा, बिवेक वर्मा, दीनपाल यादव, लल्ला बाबू, कल्लू भाई, शकील भाई, चमन वर्मा,मोहित, बिट्टू,सलमान,राजीव, मनोज यादव, सत्यम, हिमांशु, सचिन, इज्जत अली, यादव,संजय यादव आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा