बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही बिहार को नए-नए सौगात मिलने शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को पटना सिटी का दौरा कर नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आरा, औरंगाबाद, नवादा और झाझा में बने बस अड्डों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर में पौधरोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी के बेहतर और व्यवस्थित ढंग से संचालन और रखरखाव को लेकर वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को हर मामले में सर्वोत्तम बनाए जाने का भरोसा दिलाते हुए इस बस टर्मिनल का नाम ‘पाटलिपुत्र बस अड्डा’ किए जाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री द्वारा इस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के उद्घाटन के साथ ही फेज वन में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. बसों का संचालन शुरू होते ही बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों से भी सड़क परिवहन सेवा सुगम हो जाएगी.