पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा (समीक्षा) समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी



पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा (समीक्षा) समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक देर शाम गांधी सभागार, कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी तिमाही समीक्षा बैठक तक समस्त बैंकों को ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त बैंकर्स को निर्देशित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, मत्स्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्र्तगत स्वीकृत की गई पत्रावलियों के लाभार्थियों को शीघ्र ही ऋण प्रदान किया जाये। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा वापस की गई पत्रावलियों की सूची तैयार कर निरस्त करने का कारण उल्लेखित करते हुये एलडीएम को समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। सभी बैकों अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रेषित की गई पत्रावलियों की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाये। यदि किसी प्रकार की कोई कमी आती है तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से वार्ता कर कमियों को दूर किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को रिजर्व बैंक के 60 प्रतिशत के ऋण जमानुपात मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को शासकीय ऋण योजनाओं में सभी लम्बित पत्रवालियों को 15 दिनांे में निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये और अधिक से अधिक पत्रावलियों पर लाभार्थियों को ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये। इसके साथ ही साथ बैंकों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, एलडीएम, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, डी0डी0एम0नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, डिस्ट्रिक कोआॅडिनेटर सहित बैकों के अधिकारी कर्मचारी रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत