जौनपुर:समाजवादी कार्यकर्ताओ ने सत्रह सितंबर को पकोड़ा तलकर ,जूते पालिस कर मनाया बेरोजगार दिवस

जौनपुर:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शिवजीत समाजवादी समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कौशल यादव दिलीप प्रजापति पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राज कॉलेज जौनपुर के संयुक्त नेतृत्व में बेरोजगार समाजवादी युवाओं ने जौनपुर के जेसीज चौराहे पर बाटी चोखा और पकौड़े तलकर व जूता पालिश करके राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और रोजगार की मांग की.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर शिवजीत समाजवादी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और देश में बेरोजगारी युवाओं ने इसे राष्ट्रीय रोजगार दिवस के रुप में मनाया क्योंकि देश के प्रधानमंत्री देश के नौजवानों को रोजगार देने का वादा किए थे सरकारी संसाधनों को बेचने का काम कर रहे हैं जिससे युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और बेरोजगार हो रहा है
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि– गरीब जनता के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किए थे वह 15 लाख किसी के खाते में आया तो नहीं बल्कि देश का धन इनके उद्योगपतियों द्वारा विदेश में जमा हो गया.
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने कहा कि– देश में भाजपा की 6 साल की सरकार और प्रदेश में साढे 3 साल की सरकार मैं सबसे ज्यादा शिक्षित युवा बेरोजगार हुए हैं अभी कुछ दिन पहले योगी जी ने धन की कमी बताते हुए इस सत्र में दलित व पिछड़े वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने की बात कही जबकि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कहते हैं कि भव्य राम मंदिर बनेगा जिसके लिए मेरे पास दिन की कमी है.
इस मौके पर तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कौशल यादव ने कहा कि– देश का नौजवान अब मान चुका है कि मोदी सरकार के वादे जुमलो से ज्यादा कुछ नहीं थे सत्ता मैं आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का सपना दिखाया है लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं को पकोड़े व खिलौने बेचने की बात कर रही है भाजपा सरकार हमेशा से छात्र नौजवानों की विरोधी रही है और संसाधनों का निजीकरण कर के युवाओं के नौकरी के अवसर को छीनकर इनके भविष्य को अंधकारमय बना रही है.
सपा नेता आशीष मुलायम ने कहा कि-भाजपा की सरकार ने बेरोजगारी के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए स्किल इंडिया मेक इन इंडिया से लेकर स्मार्ट सिटी जैसी कई योजनाओं की घोषणा रोजगार देने के लिए की गई लेकिन सब मात्र नारे और प्रचार तक सीमित रह गई.
इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता विनय यादव कपिल सोनकर मनीष प्रसाद आसिफ खान युवराज सोनकर रितेश यादव धर्मेंद्र सोनकर सर्वेश यादव संतोष अजीत युवराज संदीप सोनकर शैलेश यादव रमेश मौर्या जिया लाल निषाद आकाश सोनकर सहित सैकड़ों समाजवादी उपस्थित रहे.