आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम राजा की सीकरी ऊर्फ शिवपुरी के प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं.नरेश शर्मा जी का बीते 12 सितंबर दिन शनिवार को निधन हो गया।
प्रतिष्ठित समाजसेवी पंडित नरेश शर्मा का सामाजिक, राजनीतिक व लोक-संस्कृति से गहरा जुड़ाव था वे काफी समय तक आँवला की ग्राम पंचायत राजा की शिवपुरी में उचित दर विक्रेता भी रहे।
जनता का नरेश शर्मा जी से इतना लगाव था कि वे लगभग 22 वर्ष बाद अपने पैतृक गांव सीकरी गए और गांव की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठा सीकरी का राजा (प्रधान) बना दिया।
प्रधान जी एक अच्छे लेखक एवं शायर भी थे, 2015 में पंचायत चुनाव के समय उनकी लिखी पंक्तियां काफी पॉपुलर हुईं थीं :-
चमन को सींचने में पत्तियाँ, कुछ झड़ ही जाती हैं,
यही इल्जाम है हम पर चमन की बेवफ़ाई का।
जिन्होंने रौंद डाला है, चमन को पाँव से अपने,
वही अब दावा करते हैं, चमन की रहनुमाई का।।
वक्त बदला है, मिजाज बदलेगा,
शर्तिया कुछ रिवाज बदलेगा।
आदमी हो आदमी की तलाश करो यारों,
आदमी ही समाज बदलेगा।।
पंडित नरेश शर्मा जी का
दसवां संस्कार सोमवार दिनांक 21 सितंबर 2020 को व तेरहवीं संस्कार बुधवार दिनांक 23 सितंबर 2020 को पैतृक गांव राजा की सीकरी में होगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा