आँवला – आँवला तहसील मे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने केन्द्र सरकार द्वारा खेती किसानी से जुडे जो तीन अध्यादेश बानाऐ है यह तीनों अध्यादेश किसानो व मजदूरो को गुलाम बानाने का काम करेंगे
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आज पूरे देश में इन तीनों अध्यादेशो के खिलाफ तहसील और जिला मुख्यालयो पर ज्ञापन सौंपाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर तहसील आँवला मे सगठन के आईटी सेल तहसील अथ्यक्ष सददाम खान ने कहा किसान विरोधी अध्यादेशो को सरकार वापिस ले नही तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा
संगठन के तहसील प्रभारी आलोक शार्मा ने कहा सरकार ने खेती के 5 जून 2020को पारित खेती के तीन अध्यादेश व नऐ बिजली तथा डीजल पेट्रोल के बडे दाम वापस ले
बेसे भी इस सरकार ने किसानों को जुमलो के अलावा कुछ नही दिया है
आज किसान की यह हालात हो चूकी है कि किसान ही अपनी बेटी की शादी किसान के पुत्र जो खेती करते उनसे नही करता है ब्लकि चपरासी के बेटे के साथ करने को राजी हो जाता हैं
इस दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के
आईटी सेल तहसील अथ्यक्ष सददाम खान
तहसील अथ्यक्ष पडित अलोक शार्मा
तहसील उपथ्यक्ष तसलीम मिर्जा
तहसील महासचिव कमल पाठक
सचिव विमल पाठक आदि उपस्थित रहे।