पीलीभीत : जनपद के पूरनपुर ब्लॉक के गांव अभयपुर माधौपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल के नवाचारी शिक्षक विरेंद्र प्रताप सिंह एवं सैदपुर के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका अनीता विश्वकर्मा को शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचर आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया
यह देश का पहला वर्चुअल अवार्ड बताया जा रहा है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर बच्चों को जोड़ने के लिए प्रदान किया जाता है शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में सबसे पहले स्कूल में प्रोजेक्टर से स्मार्ट पढ़ाई शुरू की ऐसे ही कई कार्य में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता मजबूत हुई बता दें कि इससे पहले भी यह दोनों शिक्षक राज और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सम्मानित हो चुके हैं दूसरी अनीता विश्वकर्मा को वर्ष 2019-20 में राज्य स्तरीय आईसीटी प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया है इन दोनों शिक्षकों को नवाचार और शिक्षण में रोचक गतिविधि के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका के लिए पूरे भारत से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन और मूल्यांकन करने के बाद समिति ने शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह और अनीता विश्वकर्मा का चयन इनके कार्यों और समर्पण की सराहना कर इस सम्मान से नवाजा है इससे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं दोनों शिक्षकों की इस कामयाबी की शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों में सराहना हो रही है।