बरेली – हिन्दू शक्ति दल बरेली ने बरेली की स्कूल एसोसिएशन के खिलाफ खोला मोर्चा

आँवला – जल्दी ही में शनिवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन व सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स एक अल्टीमेटम जारी किया जिसमें कहा कि जो भी छात्र 20 सितंबर तक फीस जमा नही करेंगे उनके नाम काट दिए जायँगे ओर बोर्ड को भी कोई जानकारी नही दी जाएगी जिस सम्बन्ध में हिंदू शक्ति दल संगठन के जिला अध्यक्ष रजत कश्यप के नेतृत्व में हिन्दू शक्तिदल के कार्यकर्ता दामोदर पार्क में एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट पहुँच कर ए सी एम 1,बरेली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें मांग की गई कि मार्च माह से सितंबर माह तक कि सभी छात्रों की फीस माफ की जाये और बरेली स्कूल एसोसिएशन के तुगलकी फरमान जारी करने पर आवश्यक करवाई की जाए ओर बरेली के समस्त निजी स्कूलों को आदेश दिया जाए कि किसी भी छात्र का नाम काटा ना जाये यदि फिर भी किसी छात्र का नाम फीस को लेकर काट दिया जाता है तो हिन्दू शक्तिदल,बरेली बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य रहेगा ज्ञापन पत्र में रजत कश्यप जिला अध्यक्ष,संजीव कश्यप युवा जिला अध्यक्ष,सौरभ सक्सेना जिला मंत्री,जितेंद्र शर्मा जिला आंदोलन मंत्री,सनी शर्मा जिला उपाध्यक्ष,जय सक्सेना जिला महामंत्री, गौतम कश्यप जिला अध्यक्ष हिन्दू शक्ति दल गौ रक्षा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा