बरेली -:-सूफी सिलसिले की खानकाहे नियाजिया के सज्जादानशीन हजरत हसन मियां नियाजी हसनी मियां का कल रात निधन हो गया ।वह लगभग 70 वर्ष के थे।रात करीब डेढ़ बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई,लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।हज़रत हसनी मियां पिछले तीन दशकों से खानकाहे आलिया नियाज़िया में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।महत्वपूर्ण बात यह है कि हजरत हसनी मियां के अनुयायियों में धर्म का कोई बंधन नहीं था।इसीलिए उनके जितने मुरीद मुसलमान हैं,उससे कहीं ज्यादा गैर-मुस्लिम मुरीद हैं।इसके अलावा देश और विदेश में उच्च पदों पर आसीन अधिकारी और नेता भी उनके अनुयायी हैं।देश-विदेश में कई संगीतकार, कलाकार, निर्देशक, कवि और गायक भी उनके अनुयायी हैं।फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की माँ शहनाज़ और कव्वाल शाहिद नियाज़ी समेत तमाम बॉलीवुड स्टार उनसे मुलाकात करने आते रहते थे।इसके अलावा, बॉलीवुड फिल्म संगीतकार रविन्द्र जैन सूफियाना गायक उस्ताद सुल्तान खाँ अपने जीवनकाल के दौरान हजरत हसनी मियां से मिलने अक्सर खानकाह आते रहते थे।