पीलीभीत: संयुक्त टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की नियमित की जाये जांच-जिलाधिकारी


पीलीभीत: सूचना विभाग 08 सितम्बर 2020/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में राज्य समुचित प्राधिकरण पीसीपीएनडीटी अधिनियमि-1994 के अन्तर्गत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नवीनीकरण हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक देर रात गांधी सभागार में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 30 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हैं जिसमें 03 सरकारी व 27 व्यक्तिगत संस्थाओं द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त अल्ट्रासाउंड केंद्रों के क्षेत्र से सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व डॉक्टरों की टीम गठित कर केंद्रों का नियमित निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि समस्त केंद्रों में मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त अल्ट्रासाउंड केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए और निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा स्थानीय लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया जाए कि अल्ट्रासाउंड में कोई गलत जांच का कार्य तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रों के नवीनीकरण से पूर्व टीम द्वारा जांच आख्या उपलब्ध कराने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाए। अगली बैठक तक समस्त केंद्रों की जांच आख्या उपलब्ध होने के उपरांत ही नवीनीकरण की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 अनीता चैरसिया, प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत