बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र से दुष्कर्म पीड़िता माँ डीआईजी दरबार में गुहार लेकर पहुंची

आँवला – सिरौली थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर बेटे से दुष्कर्म पीड़िता मां ने डीआईजी के दरबार में गुहार लगाई है। डीआईजी ने सिरौली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बेटे को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। घटना 27 जुलाई की रात्रि की है ।जानकारी के मुताबिक एक गांव में नशे में धुत होकर एक युवक ने अपनी सगी अधेड़ मां को बुरी नियत से दवोच लिया लड़के की गलत कारिस्तानी देख मा को समझते देर नही लगी उसने लड़के की इस गंदी हरकत का जब बिरोध किया तब अपने जनून में लड़के ने पहले गला दबाकर चुप किया फिर आँखे बंद कर मुँह मैं कपड़ा ठूँस कर अपनी घिनोनी हरकत को अंजाम दिया ।उक्त घटना से बुरी तरह से आहत मा ने अपने परिवार तथा गांव के जिम्मेदार लोगों को रो रो कर सारी घटना बताई ।उक्त सनसनीखेज वारदात को सुनकर ग्रामीणों होश उड़ गए ग्रामीणों के मुताबिक इस तरह की उन्होने पहली बार घटना अपने गांव की सुनी इसने पूरे गाँव को ही शर्मशार करके रख दिया ।बताते हैं कि उक्त महिला का पति मर चुका उसके चार बेटे थे जिसमें एक कि मौत हो गई दो बाहर रहते हैं यह लड़का नशेड़ी है इसकी पत्नी इसे छोड़कर चली गई ।यह नशे में ग्रामीण बताते है पहले भी खुराफात कर चुका लेकिन ऐसी गंदी हरकत को यह अंजाम देगा इसकी उम्मीद शायद किसी को हो ।पीड़िता ने 28 जुलाई को नाववपुरा पुलिस चौकी में शिकायत की ।पीड़ित महिला का आरोप है कि चौकी पुलिस घटना को जब 10 दिनों तक दुष्कर्म पीड़िता मां को धमकाते हुए मामले को दबाए बैठी रही। चौकी इंचार्ज बार बार बूढ़ी मां को बयान बदलने को दबाव बनाते रहे। परेशान मां ने थाने में भी बेटे की करतूतों को बताया पर थाना सिरौली से भी बूढ़ी मां को सिर्फ धक्के और डांट ही मिली। अपनी ही कोख से जन्मे कपूत की घिनौनी हरकत को याद कर मां ने बेटे को सजा दिलाने को मंगलवार को डीआईजी के दरबार में गुहार लगाई है। डीआईजी ने सिरौली पुलिस को निर्देश दिया कि बूढ़ी महिला की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाए। बीस दिन होने पर भी देर शाम तक भी महिला की रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा