आँवला। प्राथमिक विद्यालय अजमत भूरीपुर में ऑपरेशन कायाकल्प एवं ड्रेस वितरण समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आँवला विधानसभा क्षेत्र के माननीय धर्मपाल सिंह विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्री श्रीपाल सिंह एवं संचालन राजवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बोलते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि भाजपा की सरकार में अब प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्कूलों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से चमकाने का काम प्रारंभ कर दिया है इसके अंतर्गत स्कूलों में फर्श व टाइल्स विद्यालय की चारदीवारी हैंड वास यूनिट एवं शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉन्वेंट जैसी सुविधाएं मिले और बच्चा पढ़ने में रुचि ले। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की दशा सुधरने लगी है पहले स्कूलों में गड्ढे हुआ करते थे और शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं हुआ करती थी परंतु आज स्कूलों में सभी सुविधाएं की जा रही हैं साथ ही उन्होंने माननीय विधायक जी से कहा कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलवाने हेतु विधानसभा में शिक्षकों की तरफ से आवाज उठाएं इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता ब्लॉक मंत्री अफजल बेग प्रधान पति बादाम सिंह अजय शर्मा अमित सक्सेना साबिर खान नासिर खान आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा