आँवला – अपने बीमार दोस्त को देखने आए दो सगे भाई की रामगंगा में डूबकर मौत हो गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तीन घंटे बाद लाशों को निकलवाया ओर पीएम के लिए बरेली भिजबा दिया ।घटना की खबर सुनकर तमाम आसपास के लोग मौके पर आ गए ।सूचना पर मृतको के माता पिता अन्य परिजन मौके पर आ गए ।घटना से आसपास इलाके में कोहराम मच गया ।जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के थाना कटघर निवासी रितिक शर्मा 21, उनके छोटे भाई आयुष शर्मा 19, अपने अन्य तीन साथी छोटे, गोपाल, कवीर, निवासी थाना मुगलपुरा के साथ अपने बीमार दोस्त कवीर निवासी मुहल्ला प्यास सिरौली को देखने सिरौली आए थे ।बताते है कि अपने दोस्त के यहाँ वह आज दोपहर 12,बजकर 30 मिनट पर आए और आधे घंटे बाद 1 बजे पांचों जंगल में लेट्रिन को कहकर चले गए इस बीच पता लगा कि आयुष, गंगा में नहाने लगा तभी वह नहाते समय डूबने लगा दूसरे भाई रितिक ने जब यह देखा तो नदी में कूद पड़ा और दोनों डूब गए ।जबकि अन्य तीन दोस्त दूर बैठे रहे और उन्होंने दोनों भाइयों के डूबते ही शोर मचाया आसपस के लोग एकत्र हो गए उनमे तैरने वाला तैराकी कोई नही था ।पुलिस को सूचना दी जिसपर कोतवाल नरेश त्यागी तत्काल पुलिस बल के साथ रामगंगा पहुंचे और बमुश्किल गोताखोर न मिलने पर 4 तैराकी मिले जिन्होंने घंटे भर की मशक्कत के बाद नाव के सहारे शवों को गंगा से निकाला ।यहाँ आए बच्चों के पिता अम्बरीष शर्मा ने बताया कि उनके यहीं दो लड़के थे जो भगवान ने छीन लिए अब एक लड़की बची हैं । कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि शवों को पीएम हेतु भेजा गया है तथा अन्य तीनो साथ आए दोस्तों को हिरासत में ले लिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम करवाई की जायेगी । रिपोर्टर – परशुराम वर्मा