आँवला – सब स्टेशन बरसेर सिकंदरपुर के ग्राम शहबाजपुर में जंगल की लाईन ने दो नील गायो की जान ले ली आपको बता दे कि शहबाजपुर की जंगल की लाईन जमीन से मिलकर जा रही है जिसके नीचे से कुत्ता भी नही निकल पायेगा रात मे इसी गाँव के निवासी बाबू खा के खेत मे बिजली के तार की चपेट मे दो नील गाय आ गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी सब स्टेशन बरसेर सिकन्दरपुर का यह पहला मामला नहीं है ऐसे कई और मामले भी सामने आए हैं बिजली विभाग के कर्मचारी आए दिन अपनी मनमानी करते रहते हैं किसी भी तार या फ्यूज जोड़ने के लिए अगर कहा जाए तो वह बगैर रुपए लिए एक फ्यूज भी नहीं जोड़ते उसी का परिणाम आज सामने आ गया शहवाजपुर के जंगल की यह लाइन 4 से 5 महीने हो गए जो कि आज तक सही नहीं हो पाई ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की इसके बाद भी ग्रामीणों को अधिकारियों ने आश्वासन देकर वापस कर दिया आज जब यह हादसा हो गया तब आनन-फानन में पोल लगवा कर तारों की ऊंचाई कराई गई इसी हादसे को लेकर जेई सहाब से बात की गई आप खुद ही सुन सकते हैं कि उन्होंने किस भाषा शैली का प्रयोग किया है जेई सब स्टेशन बरसेर सिकंदरपुर लक्ष्मीचन्द ने बताया कि लाईन पर दो पोलो के बीच मे दूरी ज्यादा होने के कारण यह हादसा हो गया बीच मे एक पोल लगाया जा रहा है रिपोर्टर – परशुराम वर्मा