आज दिनांक 02/09/2020 को उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई मैनपुरी प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र व राज्य की कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने सम्बन्धी ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया।
जिसमे कहा गया कि केंद्रीय गाइड लाइन में बिल्कुल स्पष्ट है कि 20 सितंबर 2020 से 50 प्रतिशत शिक्षक स्टाफ बुलाया जा सकता है। जबकि अधिकारियों द्वारा इस गाइड लाइन का खुला उल्लंघन करते हुए जुलाई 2020 से समस्त शिक्षक स्टाफ को अनावश्यक रूप से विद्यालय बुलाया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा दिये गए समस्त कार्य हम मई जून से ही पूरा करते आ रहे हैं। इससे हमारे बहुत से साथी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं व कुछ की मृत्यु भी हो चुकी है। मृत्यु की दशा में सरकार द्वारा कोविड 19 के तहत कोई बीमा राशि का भी प्रावधान नही है। अगर विद्यालयी सूचना सम्बन्धी कोई कार्य है भी तो इसके लिए समस्त स्टाफ को सुबह 8 से 1 बजे तक वेवजह विद्यालय में बिठाने का क्या औचित्य?
स्टाफ में अगर कोई अकेली महिला अध्यापिका है तो किसी अनहोनी से भी इंकार नही किया जा सकता।
अतः कोविड -19 की केंद्र व राज्य की गाइड लाइन के अनुपालन में शिक्षकों को वेवजह विद्यालय न जाने सम्बन्धी स्पष्ट आदेश जारी किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक प्रणवीर यादव, सह संयोजक राजेश पांडेय व राजकमल आदि उपस्थित रहे।