आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के गांव से शहबाजपुर कोरोना महामारी व सोशल डिस्टेंसिंग को तिखाल पर रख कर गांव में दो भंडारे किये गये जिसमें एक पर ही कार्यवाही हुई हैं जिस पक्ष पर कार्यवाही हुई हैं वह पक्ष वौखलाहट में है जब कि क्रोना महामारी के कारण देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है इस महामारी से कई देशों ने घुटने टेक दिए हैं इस क्रोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार कोई ऐसी गलती नहीं करना चाहती कि लोगों का जीवन संकट में पड़े लेकिन कुछ लोगों को ना तो क्रोना का खौफ है और ना ही पीएम के अपील का और ना ही उत्तर प्रदेश के सीएम की अपील का ऐसा ही नजारा देखने को मिला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए। बता दे कि क्रोना जैसी मंहामारी के दौरान बरेली डीएम का आदेश था कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई भीड़ इकठ्ठी न हो और न कोई प्रोग्राम हो वही गांव शहबाजपुर में शुक्रवार को लंगर चलाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई । किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगा रखा था जिससे इस बीमारी के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का निर्देश दिया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है लोग अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं साथ ही दूसरे के जीवन को संकट में डालने की तैयारी भी कर रहे हैं। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा