पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल, पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गंाधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, टेस्टिंग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एल वन व एल टू फैसिलिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में सर्विलांस टीम व टेस्टिंग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी व एआर कोऑपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि सर्विलांस टीमों के कार्यों हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर दिया गया है और प्रतिदिन टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध समस्त निगरानी समितियों के साथ बैठक सम्पन्न कर निर्देशित भी किया जा चुका है, इस दौरान जिलाधिकारी दोनों नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्न्य स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि टीम द्वारा सर्वेक्षण के उपरांत लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का अगले दिन टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाए और प्रतिदिन अवगत कराया जाए कि सर्विलाइंस टीमों द्वारा डोर टू डोर कितना सर्वेक्षण किया गया और इस दौरान लक्षण युक्त कितने व्यक्तियों को टेस्टिंग कराई गई इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय और जांच के उपरांत पॉजीटिव व्यक्तियों को संबंधित एमओआईसी व एंबुलेंस के नोडल अधिकारी के माध्यम से तत्काल आवश्यक फैसिलिटी में भर्ती कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एल वन व एल टू फैसिलिटी में प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। सुविधाओं के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण कार्यो की समीक्षा की गई इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं मात्र की जांच की गई और संबंधित को निर्देशित किया गया कि सभी मरीजों को पर्याप्त मात्रा में समय से भोजन उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में होम आईसोलेशन की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त एमओआईसी के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेट व्यक्ति के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए और साथ ही साथ उसके मोबाइल में होम आइसोलेट एप अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा कंट्रोल रूम से प्रतिदिन वार्ता के दौरान यदि किसी व्यक्ति का फोन नंबर बंद आता है तो संबंधित एम ओ सी टीम भिजवा कर जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा डाटा फीडिंग संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान डीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त एमओआईसी से संबंध स्थापित करते हुए प्रतिदिन का समय सूचनाओं को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।