बरेली – थाना विशारतगंज क्षेत्र में पति ने बेरहमी से मार तोड़कर पत्नी को घर से निकाला

आँवला – आँवला तहसील के थाना बिशारतगंज ने दिखाई अपनी निष्क्रियता तहसील आँँवला के ग्राम मनोना की इशरत की शादी आज से ढाई साल पूर्व उसके पिता ने धूमधाम से थाना बिशारतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम जलालगंज में आरिफ से की थी. पहले तो पुत्री इशरत को खाली ताने ही दिए जाते रहे. लेकिन पिछले महीने उसके पति आरिफ ने अपने घर वालों के साथ पत्नी को मारा पीटा व घर से निकाल दिया. पत्नी रोते पीटते अपने पिता के घर आई जैसा कि उसके पिता मोती ने आज बताया कि उसने 31 जुलाई को उसने आरिफ के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र थाना आँँवला में दिया. जिसमें अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उसकी पुत्री अपने पिता के घर पर ही रह रही है. उसके पिता ने बताया कि उसकी पुत्री को अपने पति आरिफ से जान माल का खतरा है .उसका पति कई बार दहेज की मांग कर चुका है. जो उसने अनसुनी कर दी. लेकिन अब जुर्म की अति हो गई. जिसका विरोध करने पर मुझे मारा पीटा ब घरवालों से पैसा जेवर लाने की मांग की. आज भी इशरत पुत्री मोती निवासी ग्राम मनोना तहसील आँँवला ने कई उच्चाधिकारियों को डाक के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र भेजे हैं और तुंंरत कार्रवाई की मांग की है.

आज पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ थाना बिशारतगंज पहुंची. वहां इशरत ने बताया कि वह कई बार अपनी ससुराल पहले जा चुकी है. लेकिन इस बार उन्होंने हद कर दी मारा पीटा और 8 महीने से मैं अपने मायके में रह रही हूं. किसी ने आज तक कोई हालचाल नहीं लिया .अतः मेरा फैसला थाना विशारतमें बैठकर कर दें. हलका इंचार्ज नीरज यादव ने बताया कि इसका पति आरिफ गांव में नहीं है .परिवार के अन्य लोगों को बता दिया गया है . पीड़ित पक्ष थाना बिशारतगंज परिसर में तीन-चार घंटे बैठा रहा .लेकिन वहां कोई नहीं आया. थक हार कर पीड़ित पक्ष अपने प्रधान की गाड़ी में घर वापस आ गया .