पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल, पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस टीम, टेस्टिंग कन्टेक्ट टेªसिंग सम्बन्धित नोडल अधिकारियों निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये प्रतिदिन पाॅजिटिव पाए गये व्यक्तियों के सम्बन्ध में उपरोक्त टीमों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और प्रतिदिन पाॅजिटिव व्यक्तियों की कन्टेक्ट टेªसिंग के उपरान्त सभी टेस्टिंग सुनिश्चित की जाये तभी कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकेगा। इस सम्बन्ध में सर्विलांस टीम के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त जनपद में निगरानी समिति द्वारा पुनः सर्वेक्षण कराया जाये और जिन व्यक्तियों में किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाये और प्रत्येक दिन ऐसे व्यक्तियों की सैपलिंग भी सुनिश्चित कराई जाये। आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त सीएचसी पर आर आर टी के साथ बैठक सम्पन्न कर निर्देशित किया जाये कि कार्यों को निर्धारित समय पर तत्काल पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य सम्पादित करें तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को भी एमओआईसी के साथ बैठक सम्पन्न कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वि./रा. को निर्देििशत किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ई-संजीवनी, आरोग्य सेतुऐप, होमआईसोलेशन ऐप जैसे पोर्टल सम्बन्धी कार्यों हेतु डीपीएम, डीसीपीएम, डीएसओ को नामित करते हुये कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था देखने हेतु सीएमएस पुरूष को नामित करते हुये कहा कि सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होनें पाऐ।
उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि टेस्टिंग के दौरान यह विशेष ध्यान दिया जाये कि टेस्टिंग टीम के द्वारा व्यक्ति का विवरण व मोवाइल नम्बर सही अंकित किया जाये जिससे व्यक्ति पाॅजिटिव आने टेªसिंग करने में कोई समस्या न आये, उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर कन्टेक्ट टेªसिंग, होम आईसोलेशन आदि से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित नोडल अधिकारी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और तत्काल होम आईसोलेशन या एल वन फैसिलिटी में संक्रमित को भर्ती कराया जाये यदि लक्षण परिलक्षित नही है और होम आईसोलेशन में रहना चाहता है तो तत्काल समस्त मानकों को सुनिश्चित करते हुए होमआईसोलेशन कराते हुए उसके मोबाईल में होम आईसोलेशन व आरोग्यसेतु ऐप तत्काल टीम द्वारा अपलोड कराया जाये ओैर साथ ही साथ कन्टेक्ट टेªसिंग भी तत्काल करा ली जाये। आयोजित बैठक में समस्त एमओआईसी को कड़े निर्देशित करते हुये कहा कन्टेªक्ट टेªसिंग में लम्बित दिखा रहे 115 व्यक्तियों का डाटा फीडिंग कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, सीएमएस पुरूष सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत मो0 9758763005