लखीमपुर खीरी: यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में इन दिनों भीरा मैलानी के बीच पड़ने वाले दुधवा रेंज में चीतलों का झुंड आने जाने वाले लोगों का मन मोह लेने लेता है ।चीतलों का ऐसा ही सुंदर दृश्य आये दिन देखने को मिल जाता है. यहां कल चीतलों के दो झुंड दिखाई दिए जोकि भोजन चुगने में मस्त थे । जब उनकी फोटॉग्राफी करने का प्रयास किया गया तो वे किसी अनहोनी के डर से सतर्क हो जंगल के बीच जाने का प्रयास करने लगे। ऐसा देख लोग जब उनकी फोटोग्राफी छोड़ आगे बढ़ने लगे तभी एक और झुंड दिखा . जिसमें एक बारहसिंघा सहित दर्जनभर चीतल नजर आए . आपको बता दें की चीतल, या चीतल मृग,हिरन के कुल का एक प्राणी है, जो कि श्री लंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, भारत ,पाकिस्तान में पाया जाता है। अपनी प्रजाति का यह एकमात्र जीवित प्राणी है।इसका जीवनकाल ८-१४ साल का होता है। चीतल दिवाचर प्राणी है जो मैदानों में और जंगल के किनारे झुंडों में विचरते हैं। चीतल के सूंघने की शक्ति प्रबल होती है।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा