बदलापुर/जौनपुर: बदलापुर तहसील के ग्रामपंचायत रामनगर में लगभग पचासों वर्षो से बसे लोगो का आशियाना उजड़ने के कगार पर है ।क्यों कि जिस जमीन में गरीब परिवार अपना घर बनाया है वह आज पंचायत भवन के नाम पर हो गया है।शाशन के द्वारा पंचायत भवन हर गांव में बन रही है।
जिसकी एरिया 15/15और 13/13मीटर है।। इस समय भुखमरी के कगार पर जनता जूझ रही है ।कुछ लोगो की समस्या संज्ञान में आया है कि जहाँ पंचायत भवन बनना है वहाँ पहले से भूमिहीन अपना घर बना कर रह रहे है।और अपने परिवार का किसी प्रकार से भरण पोषण करते आ रहे है।आज इन गरीबो पर संकट की घड़ी मंडरा रही है।
मैं शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हु की जो जहाँ बसे है उन्हें वही रहनेदिया जाय,जिससे गरीब परिवार सुकून से रह सके।ग्राम पंचायत में और भी खाली जमीन पड़ी हुई है उसपर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जाय।इससे किसी का कोई नुकसान नही होगा।
इस महामारी के समय अगर किसी का घर उजाड़ दिया गया तो वह जीते जी मर जायेगा।
भुक्तभोगी परिवार राजेश गुप्ता मजदूर,संजय गुप्ता मजदूर दिनेश गुप्ता आदि लोग है।
ए लोग किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिजनों का पेट पाल रहे है।अगर घर उजड़ा तो फिर कैसे घर बना पायेंगे।सरकार इस पर ध्यान दे तो इन सभी का घर बच जाएगा।और सुकून से जी सकता है।