बरेली-तेंदुए के पदचिन्हों से किसानों में भय,नही जा रहे खेत पर

बरेली-:-बहेड़ी क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही से लोगो मे इस कदर भय व्याप्त है कि हर कोई दहशत में खेत पर डरते डरते जाता है।यहाँ एक या दो गाँव नही बल्कि क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत फैल गई। तेंदुआ दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन देर शाम तक वन विभाग की ओर से कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा। तेंदुआ दिखने से किसान झुंड के रुप में एकत्र होकर खेतो पर काम करने के लिए पहुंचे।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी, रमपुरा, गोपालपुर के सचिन, विजयपाल, तेजवीर, सुदेश ठाकुर, रणवीर आदि ने अपने-अपने गांव के बाहर तेंदुएं को चहलकदमी करते हुए देखा। इसपर वह लोग दहशत में आ गए और गांव पहुंचने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी। बताया जाता है कि ग्रामीणों की सूचना के बावजूद वृहस्पतिवार की शाम तक वन विभाग की ओर से कोई भी टीम तेंदुए की तलाश के लिए नही भेजी गई।