बरेली – जिला बरेली की तहसील आँवला के कस्बा राजपुर कला की बेटी सरोज यादव ने क्षेत्र किया नाम रोशन बनी हाई कोर्ट की जज

आँवला – उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कस्बा राजपुर कला की बेटी सरोज यादव हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति बनी. सुप्रीम कोर्ट कलेजियम ने उन्हें न्यायमूर्ति बनाए जाने की मंजूरी दी है. थाना अलीगंज क्षेत्र के कस्बा राजपुर कला के वरिष्ठ अधिवक्ता रुक मंगल सिंह यादव की बेटी सरोज यादव ने बरेली के साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज से स्नातक और वर्ष 1982 में बरेली कॉलेज से एल एल बी की परीक्षा पास की थी. इसके बाद सरोज ने न्यायिक सेवा की तैयारी शुरू कर दी. वर्ष 1986 में उनका चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में हो गया. जज बनने के बाद मेरठ के तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट प्रमांशु यादव से उनकी शादी हुई. उनके पति प्रमााशु बरेली के मंडल आयुक्त भी रह चुके हैं. जज सरोज के परिजन अब बरेली सिविल लाइंस कचहरी के पास रह रहे हैं. उनके भाई रत्नेश यादव एडवोकेट ने यह जानकारी दी.

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा