बरेली – उमंग कल्चर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्रोना का एक और गीत किया गया तैयार कलाकारों ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

आँवला – सरकारी जागरूकता में बजने वाले गीत के बाद अब नया गाना तैयार किया हैं कोरोना एक आफत बन गई है यह आफ़त क्या क़यामत बन गई है कलाकारों ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी आप सभी ने मार्केट आने जाने पर सरकार द्वारा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक गीत के साथ निर्देश लाउडस्पीकर पर बझते हुय सुना होगा। “आजिजो होश में आओ बला फैली है दुनियां में” जिसमें सरकार द्वारा जनता से कोरोना महामारी से बचाव हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिस गाने को उमंग कल्चरल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा सेन्थल के रहने वाले शारिब हिन्दी ने अपनी कलम से लिखा है, अपनी मधुर आवाज में गाया है नाज़िम खान ने प्रस्तुत किया है ताबीर हुसैन उर्फ प्रेमी ने। जानकारी देते हुय बताया कि अब यह नय अंदाज में कोरोना पर एक और गीत का आज आरम्भ कर रहे हैं जिसका शीर्षक है “कोरोना एक आफत बन गई है, यह आफत क्या कयामत बन गई है”। प्रेसवार्ता में ताबीर हुसैन, शारिब(हिन्दी), नाज़िम खान, प्रमोद रधुवंशी, एम जे जान, एल्विन डैनियल, मीडिया प्रभारी पवन कालरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीम ने मीडिया के कोरोना योद्धाओं को गमछा ऊड़ा कर सम्मानित भी किया। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा