पीलीभीत: पूरनपुर मैं सीएचसी अधीक्षक और चिकित्सक समेत 40 लोग एक दिन में कोई विभिन्न जांचों में संक्रमित पाए गए . इसके बाद पूरनपुर सीएचसी को सील कर दिया गया है. इससे पहले भी दो बार सीएचसी सील की जा चुकी है. बृहस्पतिवार को पूरनपुर सीएचसी अधीक्षक और बाकी मेडिकल स्टाफ ने एंटीजन किट से अपनी कोरोना जांच कराई. इस जांच में सीएचसी अधीक्षक और वहां के एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव निकले. जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएचसी को सील कर दोनों को अस्पताल भेज दिया गया. इसके अलावा नगर के तीन अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित मिले. बीसलपुर में गांव रसाय खानपुर में एक और गांव मूसली में दंपति बरखेड़ा और बिलसंडा में 8-8 अमरिया में 7 और न्यूरिया मझोला में तीन तीन कोरोना पॉजिटिव मिले.