आंवला/बरेली :बिजली उपकेंद्र बरसेर से जुड़े ग्राम चंदपुरा में विभागीय अधिकारियों की कथित लापरवाही से गत वर्ष से पोलों के बजाय लकड़ी के बांस वल्लियों तथा पेड़ो की टहनियों के सहारे खींची गई बिजली लाइनें गाँव में लोगों के ऊपर हर समय मौत का साया बनकर झूल रही हैं लेकिन अनगिनत शिकायतों के बावजूद विभाग के अफसर कर्मचारी सुनने के लिए तैयार नहीं है ।ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष आई तेज आंधी तूफान से गाँव में दर्जनों विजली के पोल गिर गए। जिन्हें आज तक नहीं बदला गया ।जिससे परेशान हो ग्रामीणों ने लकड़ी के वल्ली गाड़ कर खुले तार खींच लिए ओर पेडों की टहनियों के सहारे अपने घर में खींचकर विजली तो चालू कर ली ।लेकिन विजली विभाग ने आज तक टूटे पोल नहीं बदले ।जबकि सरकार गांवों में आईएसडी योजना सर विजली सुधार मर अनगिनत धन ख़र्च कर रही जबकी हकीकत इस सुधार योजना की देखी जाए तब चंदपुरा विजली विभाग के दावों को खोलने के लिए काफ़ी है कि बिजली विभाग सरकार की योजनाओं की किस कदर धज्जियां उड़ा रहा है ।परेशान ग्रामीणों ने अब सीधे जिलाधिकारी से बिजली व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की ।