भोगांव। तहसील परिसर में बने सरकारी आवासों में बिना अनुमति रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। आवास खाली न करने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
मामला भोगांव तहसील का है। यहां बने सात आवासों में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ही कर्मचारी रहने लगे। मामला संज्ञान में आया तो तहसीलदार कमल कुमार ने जांच की। जांच में पता चला कि इन सात आवासों में होमगार्ड दफेदार सिंह, पूर्ति कार्यालय का प्राइवेट कर्मचारी आकाश कुमार, पुलिसकर्मी बांकेलाल, अनुज कुमार, धनवेश कुमार, सुरेश चंद्र और धर्मवीर सिंह रह रहे हैं। इन्होंने न तो आवास के लिए आवेदन किया और न ही इन्हें आवास का आवंटन किया गया है।
दरअसल ये आवास राजस्वकर्मियों के लिए बने हुए हैं। ऐसे में इन आवासों में इन लोगों का रहना अवैध है। मामले में तहसीलदार कमल कुमार ने सभी सात कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में आवास खाली करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आवास खाली कर चाबी नायब नाजिर को सौंपने के लिए भी कहा है। अगर तीन दिन में आवास खाली न किए तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही गई है। उन्होंने मामले से एसडीएम सुधीर कुमार को भी अवगत कराया है।