पीलीभीत: तहसील क्षेत्र में लगातार खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है। समितियों पर डिमांड के हिसाब से खाद ना आने के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।वही बिचौलिया खाद का स्टाक कर तस्करी करने में लगे हुए हैं। इन दिनों कुछ तस्कर खाद को गाड़ियों में भरकर घुंघचाई क्षेत्र से दियुरिया जंगल के रास्ते होकर खाद की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। किसानों का कहना है कि लगातार समितियों के चक्कर लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। बिचौलिया नकली उर्वरकों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।किसानों ने बताया कि यूरिया खाद के साथ निकली जाइम, जिंक भी दी जाती है। मना करने पर खाद नहीं दी जाती। मजबूरन नकली खाद व जिंक को महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है।रुक-रुक कर हो रही बरसात से खेत में खड़ी धान व गन्ने की फसल को खाद की जरूरत पड़ रही है।समय से खाद न मिलने के कारण काफी हद तक फसल प्रभावित हो रही है।