आँँवला – आँवला तहसील में ऑल इण्डिया रिपोर्टर’स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्नाव व गाजियावाद मे पत्रकारों की हत्या करने के मामले मेंं राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आंवला कमलेश कुमार सिंह को सौंपा है। पत्रकारो ने ज्ञापन मेंं कहा है कि मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतन्त्र परम्पराओं और जनतन्त्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है। लोकतन्त्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है, किन्तु गत कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं अपहरण, हत्या,जानलेवा हमला जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया है इसका प्रभाव लोकतन्त्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परम्पराओं पर भी पड़ रहा है। देश में लोकतन्त्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतन्त्र और सुरक्षित वातारण अति आवश्यक है। यह वातारण पत्रकारों को देश में समुचित सुरक्षा प्रदान किये बगैर सम्भव नही है।उन्नाव और गाजियाबाद में हुई पत्रकारों की हत्या के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए हम मांग करते है कि मृतक पत्रकारों को शहीद का दर्जा दिया जाये एवं मृतक पत्रकारों के परिजनों को 01 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होने चाहिए। हम सभी पत्रकार ऑल इण्डिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) उप्र. इकाई के जनपद बरेली के तहसील आंवला के पदाधिकारी व सदस्य मांग करते है कि देश में पत्रकारों के जीवन एवं मान सम्मान की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए। इस दौरान दैनिक हिन्दुस्तान समाचारपत्र के आंवला प्रभारी राजेन्द्र कुमार वर्मा,अमृत विचार दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रभारी प्रदीप कुमार सक्सेना, हिन्दी खबर न्यूज चैनल से सुनील शर्मा,स्वतंत्र भारत/जिज्ञासा कुंज दैनिक समाचार पत्र से सचिन सक्सेना,विधान केसरी/आडिसन टाइम्स से नगेन्द्र वावू सक्सेना,ईएनआई से त्रिभुवन सागर,ईएनआई बेव चैनल से संत प्रसाद शर्मा,प्रभात दैनिक समाचार पत्र से आलोक शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा