कन्नौज : श्री उमेश कुमार (स०अ०) प्राथमिक विद्यालय लालपुर वि०ख० तालग्राम, जनपद कन्नौज में एक आदर्श शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. ये एक सफल शिक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में सदैव चर्चित रहे हैं. बच्चों व अभिभावकों के प्रति इनका संम्बंध सदैव मधुर रहा है. इनको बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक डा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन और अपर शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने काव्य गायन में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया. इनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान को जनपद कन्नौज, हरदोई, जौनपुर, वाराणसी,अयोध्या, कानपुर के साथ साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापक स्तर पर चलाया गया . इनके द्वारा विश्व की अनेकों रिकार्ड पुस्तकों में नाम दर्ज कराकर जनपद ही नहीं देश का नाम रोशन किया. इन्हें शिक्षा व समाज के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखते हुए डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.विद्यालय कि्याकलापो, सामाजिक एवं जनहित कार्यो में समय समय पर इनका योगदान उत्तर व प्रशंसनीय रहा है.