पीलीभीत: जेल में बनी राफेल राखी स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा बाजार में उतारी गई है. यहां देव स्टेश्नर्स के मालिक रवि शर्मा का कहना है कि ज्यादातर जेल में बनी राफेल राखी की डिमांड है. बच्चों से लेकर जवान तक यही राखी पसंद कर रहे हैं. कीमत भी सिर्फ 20 रुपये है.
जेल एक बार फिर सुर्खियों में आने के लिए तैयार हो चुकी है क्योंकि जेल में बंद कैदी कोरोना काल में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर काम आने वाली राखियां बना रहे हैं. बाहर से आने वाले माल पर तमाम परेशानियों के चलते इन दिनों पीलीभीत की लोकल मार्केट में पीलीभीत जेल की बनी राखियां ही धूम मचा रही हैं.
रक्षाबंधन के त्यौहार पर पीलीभीत जेल द्वारा बनाई गई राखियां ही लोगों के मन को भा रही हैं. चीन से तनाव के बीच एक तरफ जनता जहां लोकल को वोकल बनाने का मन बना चुकी है, वहीं जेल की इन राखियों की कम कीमत भी ग्राहकों को लुभा रही हैं