बरेली – अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण में आँवला के तपोभूमि रामनगर किला भगवान पार्श्रनाथ जैन मंदिर से जाएगी मिटटी

आँवला क्षेत्र के ग्राम रामनगर में अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। इसमें 32 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे मंदिर की आधार शिला रखेंगे। इस शिलान्यास व नींव पूजन के कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें उत्तरप्रदेश के 50 से ज्यादा प्रमुख धार्मिक स्थलों की मिट्‌टी भी मंगवाई गई है, जो कि नींव रखते वक्त उपयोग में ली जाएंगी। इनमें बरेली के प्रसिद्ध श्रीतपोभूमि रामनगर किला भगवान पार्श्वनाथ जैन तीर्थ की मिट्‌टी भी एकत्रित की गई है। जैन मंदिर में यशवंत सिंह एवम बिश्व् हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मानबेन्द्र सिंह, योगेश माहेश्वरी, ब्लाकप्रमुख श्रीपाल सिंह, मंडल अध्य्क्ष मुनीश बर्मा ,नीरज यादव,समाज सेवी मुकेश सक्सेना युबा नेता, ठाकुर देवेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, दीपक भारद्वाज,अनिल लोधी,आशीष तिवारी, आदित्य भारद्वाज आदि भक्त मंदिरों में पहुंचे। वहां मंदिर के महंत से मुलाकात की और फिर पूजन सामग्री के साथ मंदिर प्रांगण की एक मुट्‌ठी मिट्‌टी ली गई। 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण में होने वाले नींव पूजन समारोह में उत्तरप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों से मिट्‌टी मंगवाई गई थी। इसके लिए विहिप व अन्य संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को मंदिरों से संपर्क करने मिट्‌टी एकत्रित करने को कहा गया है। अनेक धार्मिक स्थानों से मिट्टी लेकर एक जगह एकत्रित करने के बाद अयोध्या भेजी जाएगी। फिलहाल इन मिट्‌टी को एकत्रित करने का काम जारी है।